भाजपा जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग को भेंट किए, भजन संध्या के निमंत्रण कार्ड
*श्री श्याम सेवा सोसायटी की ओर से किए जा रहे धार्मिक आयोजन सराहनीय कदम : डा.सीमांत गर्ग
मोगा, 2 मार्च (जश्न ) : श्री श्याम सेवा सोसायटी की ओर से समाज भलाई में किए जा रहे धार्मिक आयोजन सहरानीय कदम है। उक्त विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने सोसायटी के निमंत्रण कार्ड रिलीज करने के अवसर पर प्रगट किए। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष प्रवीण सच्चर ने कहा कि 11 वां वार्षिक विशाल फाल्गुन होली महोत्सव 3 मार्च को शिवदत्त राय केदारनाथ धर्मशाला में एक श्याम सांवरिया के नाम भजन संध्या करवाकर मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को सुबह दस बजे पार्षद गौरव गुप्ता श्याम बाबा के शीश का पूजन करेंगे। शाम 5:30 बजे बीबीएस ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार सैनी निशान पूजन व साय 7 बजे बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. सीमांत गर्ग दरबार उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि भजन संध्या में भजन गायक म् ाास्टर नूर मेहरा अमृतस, नरेश शर्मा, रमेश हलदुनिया मोगा वाले श्याम महिमा का गुणगान करेंगे। भजन संध्या में मंच संचालक इंद्रजीत राही, संजीव नौहरिया द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भजन संध्या में कुंज ब् िाहारी कलेक्शन के सहयोग से तीन श्रद्धालुओं को प्रसाद रूप में लड्डू गोपाल जी दिए जाएंगे। भजन संध्या में श्याम प्रभु का भव्य दरबार,अलौकिक श्रृंगार व छप्पन भोग आकर्षण का केंद्र रहेगे।समागम मे शहर की धार्म् िाक, सामाजिक, राजनीतिक संस्थाओं के सभी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर सोसायटी के समूह सदस्य उपस्थित थे।