प्लेटी को मोगा से बाहर ले जाने बारे कोई भी कार्रवाई अभी शुरू नहीं हुई तथा इस पर जल्दी कार्रवाई शुरू करवाई जाएंगी : डा.सीमांत गर्ग

मोगा, 29 जनवरी ( जश्न   ) : मोगा के गाँधी रोड पर हुए कई दर्दनाक हादसों को लेकर चिंतत भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने अब प्लेटी को शिफ्ट करवाने की ठान ली है। मोगा इंडस्ट्रीयल फोकल प्वाइंट डिवलपमेंट  एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष ग्रोवर के नेतृत्व में सम्मानित करने के अवसर पर  भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने कहा क़ि प्लेटी को मोगा से बाहर ले जाने बारे आम आदमी पार्टी के नेता बड़े-बड़े पोस्टर व बातें कर रहे हैं, लेकिन अभी तक प्लेटी को बाहर ले जाने बारे कोई भी कार्रवाई शुरू नहीं की गई हैं। क्योंकि यह  प्रक्रिया लंबी हैं तथा इस पर एफ.सी.आई तथा दूसरी खरीद एजेंसियों की शमूलियत जरूरी हैं। डा.सीमांत गर्ग ने कहा क़ि क्योंकि प्लेटी को बाहर ले जाने पर ट्रांसपोर्ट खर्चा बढ़ता है, जो खरीद एजेसियों के साथ अभी सहमती नहीं बनी हैं तथा जल्दी ही केन्द्रीय मंत्रियों से बातचीत करके प्लेटी को मोगा से बाहर ले जाने बारे कार्रवाई शुरू की जाएगी।  इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष ग्रोवर, महासचिव अजीतपाल सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, गुरचरण सिंह, सुनील बांसल,प्रमोद पुरी, गोबिंद व समूह मैंबर उपस्थित थे। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष ग्रोवर ने डा.सीमांत गर्ग को सम्मानित करते हुए कहा कि डा.सीमांत गर्ग के भाजपा के जिलाध्यक्ष बनने पर जहां मोगा जिले को अच्छा नेता मिला है। वहीं शहर में एक खुशी का माहौल भी हैं कि एक पढ़ा-लिखा डाक्टर नेता भाजपा द्वारा जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पंजाब में सरकार बनने पर डा.सीमांत गर्ग को एसोसिएशन की तरफ से मांग की जाती है कि जो मोगा की एग्रो इंडस्ट्री व और काम धंधे थे वह पाकिस्तान का फिरोजपुर बार्डर बंद होने से ठप्प होकर रह गया है। जिस कारण मोगा की इंडस्ट्री बाहर चली गई हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का बार्डर खोला जाए, ताकि मोगा में बनने वाला सामान पाकिस्तान में एक्सपोट हो सके तथा व्यापार बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि आजकल गुजरात का व्यापारी पहले मोगा से एग्रो बेस सामान खरीदकर गुजरात ले जाता है तथा गुजरात से यह सामान पाकिस्तान को भेजा जाता है। जिसकी लागत बहुत बढ़ जाती है तथा व्यापार व इंडस्ट्री ठप्प होकर रह गई हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद हैं कि डा.सीमांत गर्ग जो अपने बहुत ही डाक्टरी के मुश्किल पेशे से समय निकालकर राजनीति में आए हैं तथा ऐसे नेताओं को हमें अपना पूरा समर्थन देना चाहिए, ताकि ऐसे नेता हमारे इलाके का विकास व तरक्की करवा सकें। डा.सीमांत गर्ग ने मोगा इंडस्ट्रीयल फोकल प्वाइंट एसोसिएशन द्वारा उन्हें सम्मानित करने के अवसर पर जहां उनका धन्यवाद किया। वहीं उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को वह केन्द्र सरकार तक पहुंचाएंगे तता उनकी मांगों पर कार्रवाई शुरू करवाकर मोगा की इंडस्ट्री को प्रफुल्लित करने बारे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनका राजनीति में आने का मतलब शोहरत व नेतागिरि नहीं हैं, बल्कि जो हमारे इलाके का विकास 20-25 वर्षों से अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों की सरकारें आने के बाद भी नहीं हो रहा तथा मोगा पिछड़ा इलाका बनकर रह गया है उसको अब तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यदि उनको लोगों का आशीर्वाद व सहयोग मिलता रहा तो वह अपनी इच्छाओं को जरूर पूरा करेंगे।