भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग ने सोनी मंगला को जिला उपाध्यक्ष,राजन सूद को जिला यूथ अध्यक्ष तथा नीतू गुप्ता को जिला महिला अध्यक्ष मनोनीत करते कहा क़ि भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी को लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस लेनी चाहिए

मोगा, 21 जनवरी ( जश्न  )  : भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अभी से कमर कस लेनी चाहिए तथा अधिक से अधिक लोगों को भाजपा के साथ जोडक़र पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात एक कर देना चाहिए। उक्त विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने आज भाजपा के जिला दफ्तर में सोनी मंगला को जिला उपाध्यक्ष, राजन सूद को जिला यूथ अध्यक्ष तथा नीतू गुप्ता को जिला महिला अध्यक्ष बनाए जाने के अवसर पर प्रकट किए। इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री राहुल गर्ग, महामंत्री विक्की सितारा, एस.सी. मोर्चा के जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार, हेमंत सूद, हिमांशु गर्ग, एडवोकेट अमनप्रीत, बूटा सिंह, अजय कुमार, कशिश धमीजा, सौरभ शर्मा, अनमोल गर्ग, प्रवीण राजपूत, जतिंदर चड्ढा, हरमनजीत मीता आदि उपस्थित थे। इस मौके पर डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्ढा व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे देश में चुनावों की सरगर्मियां शुरू की हैं। उसी प्रकार हमें भी पंजाब में भाजपा को मजबूत करने तथा लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक सीटों पर विजय दिलाने के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को कहा कि वह खुद एक कार्यकर्ता के रूप में गांवों व कस्बों में जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुरू की गई गरीबों, जरूरतमंदों व आम लोगों की सहूलियतों के लिए स्कीमों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के लिए गांवों में उज्जवला स्कीम के तहत मुफ्त गैस सिलैंडर, प्रधानमंत्री जन, धन योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए गरीब लोगों को दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों के लिए राशन योजना लगातार जारी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक सहायता हर महीने उनके खातों में आ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाओं व स्कीमों बारे लोगों को जागरूक करके ही उनको भाजपा के साथ जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें शहरों के साथ-साथ गांवों, कस्बों व आउटर वार्डों में भी सख्त मेहनत करने की जरूरत है। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष सोनी मंगला, जिला यूथ अध्यक्ष राजन सूद, जिला महिला अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, महामंत्री जीवन गुप्ता तथा जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग का धन्यवाद करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है वह उसे तनदेही से निभाते हुए भाजपा को और मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।