बगलामुखी यज्ञशाला में आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में मां बगलामुखी का विशेष पूजन हवन यज्ञ किया गया

मोगा, 8 जनवरी :(जश्न )शहर के कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यज्ञशाला में आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में मां बगलामुखी का विशेष पूजन हवन यज्ञ किया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर उपस्थित श्री रामायण प्रचार मंडल के सदस्यों द्वारा मां बगलामुखी का विशेष हवन यज्ञ करवाया गया। इस मौके पर पवन गर्ग ने बताया कि मां बगलामुखी यज्ञशाला में हर बीरवार नि:शुल्क हवन यज्ञ करवाया जाता है यह सनातन संस्कृति के लिए एक विशेष योगदान है। यहां हर वीरवार जय मां चिंतपूर्णी मंडल द्वारा लंगर वितरण की सेवा भी की जाती है। मां बगलामुखी कलयुग में अति शीघ्र प्रसन्न होने वाली देवी है दस महाविद्याओं में अष्टम स्वरूप माता बगलामुखी का है। इनका ध्यान बगुला पक्षी की तरह एकाग्र है। इसलिए इन्हें बगलामुखी कहते हैं। विशेष रूप से मां का पूजन शत्रु पर विजय, राजनीतिक जीत, बच्चों की शिक्षा, मुकदमों में विजय के लिए किया जाता है। मां बगलामुखी की पूजा करने से भक्त अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करता है, उसके अंदर से सभी प्रकार के भय नष्ट हो जाते है  वह भयंकर रोगों पर विजय प्राप्त करता है मां बगलामुखी की कृपा से भक्त की सभी प्रकार की समस्याएं और बाधाएं नष्ट हो जाती हैं इस मौके उपस्थित महेश बंसल, अर्चना बंसल, रमेश हलदुनिया, रूपचंद नागर, विपिन गर्ग, परमिंदर तंजन, हीरा सिंह, हितेश मितल, सुधीर बंसल, आदि उपस्थित थे।