इलैक्ट्रो होम्योपैथिक डाक्टर्ज मेडिकल एसोसिएशन की ओर से इलैक्ट्रो होम्योपैथी के जन्मदाता काउंट सीजर मैटी के राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जन्मदिन में विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने की शिरकत
मोगा, 8 जनवरी :(जश्न ) इलैक्ट्रो होम्योपैथिक डाक्टर्ज मैडील एसोसिएशन रजि: 4040 पंजाब द्वारा इलैक्ट्रो होम्योपैथी के जन्मदाता काउंट सीजन मैटी का 214 वां जन्मदिन चौखा इंपायर होटल बुघीपुरा चौक मोगा में राष्ट्रीय स्तर पर मनाया गया। सवसे पहले अध्यक्ष डा. सुरिंदर कुमार ठाकुर ने ज्योति प्रज्वलित करके काउंट सीजर मैटी को श्रद्धांजलि दी। इस उपरांत अध्यक्ष डा. जगमोहन सिंह धूडक़ोट ने पहुंचे हुए डाक्टरों का स्वागत किया। मोगा हलके की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। समागम को संबोधित करते विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि वह इलैक्ट्रोहोम्योपैथी का पूरा डाटा हैल्थ मंत्री चेतन सिंह जौडा माजरा के ध्यान में लाकर पंजाब में इलैक्ट्रो होम्योपैथी की मान्यता के लिए प्रयास करेंगी। विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर ने कहा कि वह इलैक्ट्रोहोम्योपैथी की मान्यता के लिए अहम रोल निभाएंगे। महासचिव डा. परमिंदर कुमार पाठक ने काउंट सीजर मैटी के जीवनी से अवगत करवाते कहा कि वह एक साइंटिस्ट थे। उन्होंने इलैक्ट्रोहोम्योपैथी की खोज की थीं। डा. मनप्रीत सिंह सिद्धू ने इलैक्ट्होम्योपैथी पर अवगत करवाते कहा कि यह हर्बल इलाज प्रणाली है जिसका किसी तरह का कोई साइड इफैक्ट नहीं होता। डा. जसविंदर सिंह समाध भाई ने ई.एम.ए. पंजाब पर अवगत करवाते कहा कि इस एसोसिएशन के चलते आज घर-घर में इलैक्ट्रो होम्योपैथी का ज्ञान पहुंच चुका है। चेयरमैन डा. जगतार सिंह सेखों ने कहा कि इलैक्ट्रोहोम्योपैथी का सिद्धांत खून व रस पर आधारित है। जब हमारे शरीर में खून या रस अशुद्ध होता है तो हमें रोग लगता है। इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवाईयां खून व रस को शुद्ध कर देती है। इस करके हर तरह के रोगों का जड़ से इलाज हो जाता है। कोर कमेटी मैंबर डा. छिंदर सिंह क्लेर, प्रैस सचिव डा. दरबारा सिंह भुल्लर, कैशियर डा. अनिल अग्रवाल ने कहा कि इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवाईयों से नए व पुराने लाइलाज रोग जैसे कि कैंसर, काला पीलिया, डेंगू, शुगर, गुर्दों के रोग, दिल के रोग, बांझपन, रसौलियां आदि का इलाज साइड इफैक्ट रहित होता है। डा. एस.के.कटारिया ने इलैक्ट्रोहोम्योपैथी के कार्य बारे विस्तार पूर्वक बताया। मंच संचालन डा. जगजीत सिंह गिल व डा. कमलजीत कौर सेखों ने निभाई। नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दीपक अरोड़ा पहुंचे। इस दौरान सोवीनार भी रिलीज किया गया। इस समागम में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ से भारी संख्या में डा. हरदेव सिंह सैनी, डा. सर्बजीत सिंह फतेहाबादा, डा. कर्मजीत सिंह धालीवाल, डा. अवतार सिंह देवगुण, डा. मंजीत सिंह सग्गू, डा. जसपाल सिंह विर्क, डा. अमृतपाल सिंह मल्लन, डा. अमरजीत सिंह बराड़, सुखचैन सिंह बोपराय, डा. सतपाल मोर्या, डा. केवल कृष्ण, डा. परमजीत सिंह नंगल, डा. सुनील सहगल, डा. राजेश कुमार, डा. रोबिन अरोड़ा, डा. संजीव जुनेजा आदि उपस्थित थे। डा. जगजीत सिंह गिल ने आए हुए डाक्टरों का धन्यवाद किया।