भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग पहले ही दिन से वर्किंग मोडा में दिए दिखाई
मोगा, 24 दिसंबर (जश्न ) भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग पहले ही दिन से वर्किंग मोडा में दिखाई दिए, निहालसिंह वाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां डा.सीमांत का जोशीला स्वागत किया। अध्यक्ष बनने की चर्चाओं के बीच डा.सीमांत पर सबसे ज्यादा यही सवाल उठाए जा रहे थे कि शहर में तो डा.सीमांत गर्ग का ठीक है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में कैसे काम कर पाएंगे, डा.सीमांत ने नियुक्ति के दूसरे दिन ीही ग्रामीण क्षेत्र से अपना काम शुरू करके अपने आलोचकों को बता दिया कि रणनीति स्पष्ट हो, काम करने का जज्बा हो तो शहर व देहात कहीं भी काम करना मुश्किल नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच जनाधार बनाना शहरी क्षेत्र से ज्यादा आसान हैं। गांव के लोग हर बात को समझते भी हैं, फॉलो भी करते हैं।
डा.सीमांत को पार्टी के समर्थकों ने फूलमालाओं से लाद दिया। उनका सम्मान निहालसिंह वाला भाजपा के नेता पवन कुमार बंटी, निहालसिंह वाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके मुख्त्यार सिंह आदि ने किया। जिला भाजपा के इतिहास में ये पहला मौका था जब पार्टी के किसी जिलाध्यक्ष को पूरी तरह से पिछड़े व विशुद्ध ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का स्वागत हुआ हो। डा.सीमांत ने अपने समर्थकों से कहा कि उनके लिए मालाएं लेकर न आओ, जनता की सेवा का जज्बा लेकर आओ, पार्टी की ताकत बनो। पार्टी के लिए काम का जज्बा लेकर आओ, तभी वे जनता की आवाज बन सकेंगे। जिलाध्यक्ष के रूप में उन्हें पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, ये जिम्मेदारी उनकी नहीं है, ये जिम्मेदारी उन्हें सम्मान देने वाले हर कार्यकर्ता की है, हर कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी। जनता की सेवा करने के लिए आगे आना पड़ेगा, फूलमालाओं से ज्यादा उनके लिए ये ज्यादा महत्वपूर्ण है कि कार्यकर्ता उनकी ताकत बनें। इसी की बदौलत भाजपा सही मायने में लोगों की आवाज बन सकेगी।
डा.सीमांत ने स्वागत करने वालों को कहा कि वे आज से ही बूथ स्तर पर पार्टी की सरंचना में उन्हें सहयोग करें, कौन कार्यकर्ता किस बूथ पर जिम्मेदारी निभा सकता है, वहां के लोगों के निरंतर संपर्क में रख सकता है, उनकी सूची आज से ही बनाना शुरू कर दें, ताकि पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूती के साथ खड़ा किया जा सके, कोई बूथ एेसा न रहे जहां कोई कह सके कि वहां भाजपा के कार्यकर्ता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि गांव के लोग सही मायने में अपनी मिट्टी से जुड़े होते हैं, उन्हें दिल से जोड़ने में मुश्किल नहीं होती है वे दिल के ज्यादा भोले होते हैं। जब जनता के हित के लिए गांव से भाजपा के लोग खड़े होंगे, अपनी आवाज जनता व समाज के लिए बुलंद करेंगे समाज में तभी सही मायने में परिवर्तन आएगा, आज उसी परिवर्तन की जरूरत है, ये काम भाजपा ही कर सकती है।
--------