विधायिका डा. अमनदीप अरोड़ा ने नगर निगम मोगा में जनता दरबार लगाकर लोगों की मुशिकलों का किया हल

मोगा, 13 दिसम्बर (जश्न ) : नगर निगम मोगा में शहरवासियों को पेश आ रही  मुशिकलोंके हल के लिए हलका विधायिका डा. अमनदीप अरोड़ा द्वारा आज जनता दरबार लगाकर  शहर में सबसे अधिक नक्शे पास करवाने तथा खाली प्लाटों की खरीद बेच के लिए एन.ओ.सी. लेने समेत पहुंची अनेकों  समस्याओं के हल के लिए प्रयत्न किया।  इसके अलावा सीवरेज, गलियों-नालियों तथा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का सही लाभ न मिलने की शिकायतें भी विधायकों के दरबार पहुंची। विधायक टीम द्वारा निगम के मीटिंग हाल में एक-एक करके लोगों की मुशिकलें सूनी तथा इनके हल के लिए हर संबंधित अधिकारी के साथ मौके पर ही राबता बनाया। नगर निगम मोगा के कमिश्नर जोति बाला मट्टू  द्वारा भी बड़े ही सुचजे तरीके से शहरवासियों को किसी भी काम संबंध समझा गया तथा उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम मोगा में तैनात अधिकारी जनता के सेवादार हैं तथा लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।  विधायिका अमनदीप अरोड़ा ने विश्वास दिलाया कि नक्शों की परेशानी बंद होगी।  हलका विधायिका अमनदीप अरोड़ा ने कहा कि लोगों की समस्याएं खत्म करने के लिए जनता दरबार लगाया था तथा इस तरह के कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे। उन्हों ने कहा कि आज मिली सारी शिकायतों को हल करवाने की कार्रवाई शुरू करवाई है तथा जल्दी ही सारी  समस्याएं हल होंगी। प्रधानमंत्री आवास योजना का लोगों को सही लाभ हर हाल में दिलाया जाएगा। इस मौके डा. राकेश अरोड़ा, सारे पार्षद व् भारी संख्या में आप नेता व वर्कर हाजिर थे।