श्रद्धालुओं के जत्थे को तीर्थ धामों के दर्शनों के लिए रवाना करते हुए ग्रेट पंजाब प्रिंटर के एमडी नवीन सिंगला ने कहा "तीर्थ धामो की यात्रा करवाना पुण्य का कार्य-"
मोगा, 1 दिसंबर (जश्न ) जय श्री राधे श्याम सेवा मंडल की तरफ से वीरवार को 60 श्रद्धालुओं के जत्थे को तीर्थ धामों के दर्शनों के लिए ग्रेट पंजाब प्रिंटर के एमडी नवीन सिंगला ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रवानगी से पहले पुजारी जसमेर गौड़ की अध्यक्षता में नवीन सिंगला व मंडल के सदस्यों द्वारा नवग्रह पूजन किया गया। श्रद्धालुओं को रवाना करते नवीन सिंगला ने कहा कि तीर्थ धामों की यात्रा करवाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। भारत की सनातन संस्कृति से श्रद्धालुओं को अवगत करवाने के लिए पिछले पांच वर्षों से मंडल के सदस्यों द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसके लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस बस यात्रा में श्रद्धालुओं को वृंदावन धाम में श्री बांके बिहारी मंदिर, निधिवन, यमुना विहार, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, मथुरा में भगवान कृष्ण की जन्मस्थली, नंदगांव, बरसाना,गोवर्धन परिक्रमा सहित दिल्ली में बने अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। मंडल की और से नवीन सिंगला सहित अन्य गणमान्यों को सम्मानित करते घोषणा की गई कि 1 जनबरी को नव वर्ष पर बांके बिहारी जी की पालकी यात्रा निकाली जाएगी जो सुबह 5 बजे खाटु धाम मंदिर से आरंभ होकर कुंज बिहारी कलेक्शन पर संपन्न होगी। इस अवसर पर ठेकेदार विजय अग्रवाल, रजिंदर वधवा,देवकरण मित्तल, गौरव गर्ग, निशू, संदीप गर्ग, एडवोकेट जय गोयल, दीपक गर्ग, अश्विनी गुप्ता, दिनेश गर्ग, हैली मित्तल सहित मंडल के सदस्य उपस्थित थे।