आई.एस.एफ. कालेज आफ फार्मेसी बेस्ट फार्मेसी इंस्टीट्यूट आफ अवार्ड से समानित

मोगा, 29 नवंबर (जशन): :-आई.एस.एफ. कालेज आफ फार्मेसी लगातार गुणवता पूर्ण शिक्षा एवं रिसर्च के लिए देश की अग्रणी शिक्षण संस्थाओं में अपना नाम बनाए हुए हैं। हाल ही में सोसायटी आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के ११ वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में आई.एस.एफ. कालेज आफ फार्मेसी को बैस्ट फार्मेसी इंस्टीट्यूट-२०२१ के अवार्ड से नवाजा गया। संस्था के डायरैकटर डा.जी.डी.गुप्ता ने बताया कि यह अवार्ड संस्था के द्वारा लगातार छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यहां की मैनेजमेंट आधुनिक किस्म की सुविधाएं मुहैया करवा रहा है। जिसके तहत राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा एवं आधुनिक उपकरणों के साथ सिसर्च में देश एवं विदेश में परचम लहरा रहा है। सोसायटी आफ फार्मास्यूािटकल एजुकेशन एंड रिसर्च  ने गुणवता पूर्ण शिक्षा एवं रिसर्च को देखते हुए इस अवार्ड से समानित किया गया। डा. गुप्ता ने बताया कि संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग इन्फरास्टक्चर, आधुनिक उपकरण, डिजीटल तकनीकी के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं, जो कि छात्रों के प्लेसमेंट में अहम भूमिका निभाती है। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, इस्फाल लैब की डायरैकटर डा.मुस्कान गर्ग, डायरैकटर डा.जी.डी.गुप्ता, वाइस प्रिंसीपल डा. आर.के.नारंग ने समूह फैकिल्टी स्टाफ एवं विद्यार्थियों को इस उपबधि की शुभकामनाएं दी।