राइटवे ऐयरलिंक्स ने लगाया सिमरन व जसप्रीत कौर का अस्ट्रेलिया स्टडी वीजा,अब बच्चे कालेज की फीस व एम्बेसी फीस वीजा लगने के बाद दे सकते है

मोगा, 28 नवंबर (जश्न ): मालवा क्षेत्र अग्रणी इमीग्रेशन व आईलैटस संस्था पंजाब के अलावा पूरे भारत में काम कर रही है । इस संस्था ने हजारों छात्राओ के विदेश में पढ़ाई करने के सपनो को साकार किया है। संस्था ने आज सिमरन पुत्र चरनजीत पाल निवासी भगता, बठिंडा का अस्ट्रेलिया की कुवीनसलैंड यूनिर्सिटी का स्टूडैंट व जसप्रीत कौर पुत्री लखवीर कौर निवासी गांव  दारापुर, मोगा का  अस्ट्रेलिया की फैडरेशन यूनिर्सिटी का वीजा लगवा कर दिया। 
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे, उन्होंने ने कहा कि जिन बच्चों के कनाडा स्टडी रीफयूज हुए है वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अप्लाई कर सकते है। उन्होंने  बताया कि अब बच्चे कालेज की फीस व एम्बेसी फीस वीजा लगने के बाद दे सकते है। राइट वे एयरलिंक्स बैंक के जरिये बच्चों को एजुकेशन लोन की सुविधा लेकर देता है जिसे पैसे को बच्चे अपने खर्चे के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी ने सिमरन व जसप्रीत कौर को अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी।