प्रधान नवीन सिंगला ने संविधान दिवस के अवसर पर सभी नागरिकों को दी बधाई
मोगा, 26 नवंबर (जशन): : नई उड़ान सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवीन सिंगला ने राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर सभी नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि भारत का संविधान दुनिया के संविधानों की तुलना में अधिक विस्तृत कानूनी दस्तावेज है, जिसके ऐतिहासिक कार्य को पूरा होने में लगभग तीन साल लगे।
उन्होंने कहा कि 26 नवंबर, 1949 को भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन, भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया, जो बाद में 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस के अवसर पर जहां भारत को आजाद कराने वाले और हमें अधिकार दिलाने वाले महान शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने की जरूरत है, वहीं संविधान में लिखे अपने कर्तव्यों को पहचानने की भी जरूरत है।