लायंस क्लब मोगा रॉयल द्वारा आंखों की जांच व ऑपरेशन कैंप, 20 नवंबर को
मोगा, 16 नवंबर (जश्न ): लायंस क्लब रॉयल मोगा द्वारा रविवार, 20 नवंबर को नि:शुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजित विशेष बैठक में अध्यक्ष संजीव शर्मा, सचिव मनोज गर्ग, कैशियर संदीप गर्ग सीए, प्रोजेक्ट चेयरमैन नवीन सिंगला, संजीव बेदी, संजीव कौड़ा , संजीव आहूजा, राजकमल कपूर, हरमन गिल व राजेश कोचर आदि विशेष रूप से मौजूद रहे ।
प्रोजेक्ट चेयरमैन नवीन सिंगला ने बताया कि लायंस क्लब रॉयल मोगा द्वारा रविवार 20 नवंबर को गीता भवन के समीप, माता चिंतापूर्णी धर्मशाला में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कैंप में आंखों की जांच की जाएगी और जिनको लेंस की जरूरत है उनका ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आंखें ईश्वर का वरदान हैं, लेकिन कभी-कभी मामूली खराबी के कारण कई लोगों को दिखाई नहीं देता, इसलिए लायंस क्लब ने अधिक से अधिक लोगों की आंखों की जांच कराने का निर्णय लिया, ताकि उनकी आंखों में कोई बड़ी खराबी न हो। आंखों को समय रहते बीमारी से बचाया जा सकता है, लेकिन फिर भी लायंस क्लब लेंस डालने और उन मरीजों के ऑपरेशन का खर्च सहन करेगा, जिन्हें ऑपरेशन की जरूरत होगी।