राइटवे एयरलिंक्स लगातार लगवा रही है आस्ट्रेलिया तथा यू.के. के वीज़े : देवप्रिया त्यागी

मोगा, 28 अक्तूबर (जशन): : मालवा क्षेत्र की प्रसिद्ध आईलैट्स एवं इमीग्रेशन संस्था राइटवे एयरलिंक्स जो पंजाब के अलावा पूरे भारत में इमीग्रेशन क्षेत्र में अपना नाम कमा रही है। राइटवे एयरलिंक्स संस्था ने हजारों विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा  के लिए विदेश भेजकर उनका सपना साकार किया है। संस्था के डायरैक्टर देवप्रिया त्यागी ने बताया कि राइटवे एयरलिंक्स संस्था द्वारा इस बार अनमोल सिंह, गौरवदीप सिंह, राजप्रीत कौर, मनप्रीत सिंह सरां, कशिश चावला, रोहन वर्मा, लखविन्द्र सिंह, राजदीप सिंह मल्ली, सुखबीर कौर मान, जतिन तथा अरपिन्द्र आदि विद्यार्थियों के आस्टे्रलिया का स्टूडैंट वीजा लगवाकर उनका विदेश पढऩे का सपना साकार किया गया है। इसके अलावा राइटवे एयरलिंक्स ने गुरजीत सिंह, ममता, राजकुमार को आस्ट्रेलिया का विजटर वीजा तथा चरनजीत कौर तथा अकविन्द्र कौर को यू.के. के लिए स्टडी वीजा दिलाया है। इस मौके डायरैक्टर देवप्रिया त्यागी ने कहा कि विदेश पढऩे के इच्छुक विद्यार्थी राइटवे एयरलिंक्स के मोगा, मेरठ, बाघापुराना, संगरूर, बरनाला, खन्ना, दिल्ली तथा मैलबोर्न स्थित उनके दफ्तरों में संपर्क करके लोग अफवाहों की तरफ ध्यान न दे। उन्होंने कहा कि उनके तजुर्बेकार स्टाफ स्टाफ द्वारा 24 घंटों में विदेशी विदेशी कालेजों से आफर लैटर मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों के आईलैट्स में से 6 बैंड आए हैं, वह अपनी पढ़ाई आस्ट्रेलिया में जाकर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज ही अपना आस्ट्रेलिया तथा यू.के. का स्टूडैंट वीजा, स्पाऊस वीजा, विजटर वीजा, पोस्ट स्टडी वर्क वीजा अप्लाई करो तथा कंपनी के 15 साल के तजुर्बे का फायदा उठाने के लिए 75289-99966, 84370-43076, 73411-16604 पे संपर्क करो। इस मौके डायरैक्टर देवप्रिया त्यागी ने सारे विद्यार्थियों को वीजा सौंपते उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।