चेयरमैन योगेश गोयल की गोली से मौत का राज़ आया सामने ,आर्बिट सिनेमा तथा शिक्षण संस्थाओं के मैम्बर थे गोयल
मोगा, 20 अगस्त (जश्न ) : मोगा के प्रसिद्ध कारोबारी, पूर्व चेयरमैन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ,आर्बिट सिनेमा तथा होटल के मालिक योगेश गोयल की गत देर रात अचानक उसके लाइसैंसी रिवाल्वर में से चली गोली से मौत हो गयी । इस संबंध में थाना सिटी मोगा के सहायक थानेदार मलकीत सिंह द्वारा मृतक के बेटे तुषार गोयल के बयानों पर अ.ध. 174 की कार्रवाई की गई है।तुषार गोयल ने कहा कि रात सवा 10 बजे के करीब वह खाना खाकर ऊपर चले गए, जबकि उसका पिता योगेश गोयल अपने कमरे में चला गया तथा अपना लाइसैंसी रिवाल्वर साफ करने लगा, तो गोली चल गई। जब गोली चलने की आवाज आई, तो हम तुरंत अपने पिता के कमरे में पहुंचे, तो देखा कि वह खून से लथपथ गिरे पड़े थे, जिनको तुरंत अमृतसर रोड मोगा पर स्थित प्राइवेट अस्पताल में लाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उनको मृतक घोषित कर दिया। इस उपरांत हमने उनको सिविल अस्पताल मोगा ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर उनके दोस्त-मित्र तथा अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं के नेता तथा शहरवासी सिविल अस्पताल में मौजूद थे। योगेश गोयल नगर सुधार ट्रस्ट मोगा के चेयरमैन भी रहने के अलावा डी.एम. कालेज, बी.एड. कालेज तथा आर्य समाज की अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं की प्रबंधकीय कमेटी के अहम पदों पर भी रह चुके हैं। सहायक थानेदार मलकीत सिंह ने कहा कि योगेश गोयल की लाश को आज सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले किया गया।