प्रसिद्ध समाजसेविका राजश्री शर्मा भारतीय जनता पार्टी में शामिल

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा ने देश के लोगों का विश्वास जीता : डा. हरजोत कमल 
मोगा, 19 अगस्त (जशन):  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी ने देश के लोगों का विश्वास जीता है तथा इस विश्वास को और दृढ़ बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने देश हित में बड़े फैसले लिए हैं। उक्त विचारों का प्रकटावा पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल ने मोगा हलके में पिछले लम्बे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में काम कर रही राजश्री शर्मा को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करने के अवसर पर प्रकट किए। इस मौके पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल ने राधे राधे ट्रस्ट की सरंक्षक राजश्री शर्मा को भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करते कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव मैनीफैस्टो में जो वायदे किए थे, उनको इन बिन्न लागू करके करोड़ों लोगों का विश्वास जीता है तथा यही कारण है कि लोग अब खुद-ब- खुद पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं तथा मोदी सरकार ने समूचे देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम निर्धारित करके समूचे भारतीयों को तिरंगे के नीचे एकत्रित करके आजादी जश्नों को पूरा साल मनाते देश को एकजुट रखने का संकल्प दोहराया है। डा. हरजोत कमल ने कहा कि कोविड महामारी के प्रकोप समय केन्द्र सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रह रहे देशवासियों को भोजन सुरक्षा मुहैया करवाई तथा मुफ्त राशन उनके घरों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरंदेशी सोच सदका कोविड महामारी से बचाव के लिए न सिर्फ देश के हर नागरिक को मुफ्त वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाई, बल्कि बहुत कम समय में अन्य देशों को भी वैक्सिनेशन मुहैया करवाई। डा. हरजोत कमल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सौहार्द नीतियां तथा मजबूत संगठन के कारण बुद्धिजीवी वर्ग तथा आम लोग लगातार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोगा हलके में भारतीय जनता पार्टी के परिवार में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत इस समय दुनिया की छेवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हो गया है, जोकि भारतवासियों के लिए गर्व की बात हैं। इस मौके भाजपा के जिलाध्यक्ष विनय शर्मा, गुरिंदरजीत सिंह बबलू, शिंदा बराड़, सरपंच मेजर सिंह कोटभाई व धीरज शर्मा के अलावा भाजपा वर्कर हाजिर थे।