लायंस क्लब मोगा गोल्ड ने सरकारी स्कूल में आंखों का निशुल्क चैकअप कैंप लगाया, 290 बच्चों की आंखों की जांच में 60 छात्राओं की आंखों की रोशनी कम पाई गई
मोगा, 6 अगस्त (जश्न) : लोक सेवा को अग्रसर लायंस क्लब मोगा गोल्ड की तरफ से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आंखों का निशुल्क चैकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में आंखों के माहिर डा. बलविन्द्र सिंह द्वारा स्कूल के 290 विद्यार्थियों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 60 विद्यार्थियों की आंखों की रोशनी कम पाई गई। क्लब के अध्यक्ष अश्वनी कुमार पिंटू, सचिव प्रिंस अरोड़ा, कैशियर संजीव नरूला, रीजन सचिव पवन मोदगिल, जोनल चेयरमैन दीपक जिंदल, डायरैक्टर सुमित पूजाना की देखरेख में लगे इस कैंप में क्लब द्वारा विद्यार्थियों को रिफ्रैंशमेंट भी दी गई। अध्यक्ष अश्वनी कुमार पिंटू ने कहा कि जिन विद्यार्थियों की आंखों की रोशनी कम पाई गई है, उन्हें क्लब द्वारा चश्मे लेकर दिए जाएंगे। आंखों के माहिर डा. बलविन्द्र सिंह ने बच्चों को कहा कि दिन में कम से कम दो बार आंखों को साफ पानी से धोएं। अगर आंखों में किसी तरह की भी तकलीफ या रोशनी कम होती है, तो बिना डाक्टर की सलाह के दवाई न लें। इस अवसर पर सुमित पुजाना, सन्नी मनचंदा, हनी मंगा, सुरेन्द्र सिंह धुन्ना, राजेश अरोड़ा, कमल बहल, रिचा मनचंदा, सुखविन्द्र कौर, छिन्द्रपाल सिंह, जोगिन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।