अगर आप भी सिलेंडर घर पर मंगवाते हैं तो सावधान हो जाइए, आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है- विजय मिश्रा

मोगा 22जुलाई (जश्न ): भाजपा जिला सचिव विजय मिश्रा ने आज गैस सिलेंडर से हो रही चोरी की शिकायत माननीय एडीसी  साहब और अन्य अधिकारियों को एक शिकायत पत्र सौंपा गया । जिला मोगा भाजपा सचिव विजय मिश्रा ने आम लोगों की समस्याओं को सुना और प्रशासन को शिकायत पत्र सौंपते हुए उन्होंने कहा की घरेलू गैस उपभोक्ता के हक पर डाका डाला जा रहा है। घरेलू गैस पर खूब डंडीमारी चल रही है। विजय मिश्रा ने बताया की कई ग्राहक हल्के सिलेंडर, गैस जल्दी खत्म होने की शिकायत उनसे करते हैं। ऐसा उसमें मिलावट की वजह से होता है।  विजय मिश्रा ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूटर से ग्राहक तक पहुंचने के बीच सिलेंडर की पीतल की वाल्व काट इसमें पाइप लगा देते हैं, ताकि मिलावट आसानी से हो सके। यह कभी रेत तो कभी पानी की होती है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ पंजाब के सचिव देव प्रिय त्यागी ने भाजपा जिला मोगा सचिव विजय मिश्रा जी द्वारा जन कल्याण कार्यों के लिए बधाई दी और आशा करते हैं वह इसी तरह समाज भलाई के काम करते रहे.