सी. आर .ओ. की तरफ से सिंगल यूज प्लास्टिक पर जागरुकता अभियान

मोगा,4 जुलाई (जशन): 1 जुलाई 2022 से भारत सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के समान के विकरण एवम स्टोर करने और बनाने पर रोक लगा दी,इस संदर्भ में कंज्यूमर अफेयर्स मंत्राले भारत सरकार की गाइडलाइंस और सी आर ओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवीन परकाश शर्मा एवम राष्ट्रीय कार्यकारणी के दिशा निर्देश पर पूरे भारतवर्ष में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ  सी आर ओ इंडिया की तरफ से जागरूकता कैंपेन चलाया जा रहा है और
कंज्यूमर राइट्स आर्गेनाइजेशन के  पंजाब प्रधान पंकज सूद के मार्ग दर्शन में सी आर ओ की पंजाब टीम ने मोगा जिला के सभी अफसर साहिबान को साथ में ले कर जिनमे डीसी मोगा स. कुलवंत सिंह, एसएसपी मोगा स. गुलनीत खुराना, एडीसी मोगा श्री सुभाष चंदर, एडीसी मैडम ज्योति बाला मट्टू,तहसीलदार मोगा मैडम दिव्या सिंगला ने इस जागरूकता कैंपेन में पब्लिक को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से संबंधित पोस्टर कैंपेन में भाग लिया, सी आर ओ पंजाब इस जागरूकता कैंपेन को अब पंजाब के सभी इलाकों में चलाने जा रहा है,मोगा के कैंपेन में पंजाब के स्टेट एडवाइजर ज्योति सूद,निशा सिंगला,सुमन मल्होत्रा,प्रोमिला मनराई,रेणु मित्तल,साहिल काउंसलर,सनी तारीवाल,रूपम अरोड़ा,जतिंदर कुमार,प्रियवरत गुप्ता,संदीप कुमार हाजिर थे