6 जुलाई को एक बार फिर मोगा शहर की सड़कों पर गूंजेगा हरे राम हरे कृष्ण, प्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारी शुरू
मोगा,17 जून (जशन): भगवान जगन्नाथ रथयात्रा भारत में मनाए जाने वाले धार्मिक महामहोत्सवों में सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण मानी जाती है। मोगा में इस बार फिर से भव्य आयोजन की तैयारी है। भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ निर्माण के साथ ही 6 जुलाई को निकलने वाली रथयात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। प्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए कार्यालय नियर सब जेल, पुराना स्टेट बैंक ऑफ पटियाला को बनाया गया है। यह जानकारी इस्काॅन प्रचार समिति मोगा के चेयरमैन देवप्रिय त्यागी ने दी।
भगवान श्रीकृष्ण जगन्नाथ जी के रूप में रथ पर उनके साथ बड़े भाई बलराम (बलभद्र या बलदेव) और बहन देवी सुभद्रा विराजमान होंगी। उनकी पूजा होगी। कहा जाता है भगवान श्रीकृष्ण के अवतार जगन्नाथ जी की रथयात्रा का पुण्य 100 यज्ञों के समान होता है। प्रबंध समिति के वाइस चेयरमैन नवदीप गुप्ता ने बताया कि रथयात्रा के प्रारंभ को लेकर कथा मिलती है कि रथयात्रा एक ऐसा पर्व है जिसमें भगवान जगन्नाथ चलकर अपने भक्तों के बीच आते हैं और उनके दुख-सुख में सहभागी होते हैं। कोई भी दानी सज्जन या सहयोगी कार्यालय में संपर्क करके अपना नाम लिखा सकता है।
आज प्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए इस्कॉन प्रचार समिति मोगा में कुछ नए सदस्यों का ऐलान किया गया जिसमें राकेश शर्मा को अध्यक्ष, विजय शर्मा को महासचिव, नवीन सिंगला को सीनियर वाइस प्रधान, हितेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष, विजय कुमार को मीडिया सचिव, बंटू जैसवाल को प्रचार समिति सचिव, सौरभ शर्मा को सचिव, करण शर्मा को व्यवस्था प्रमुख बनाया गया है। इस मौके पर इस्कॉन प्रचार समिति यमुनानगर से प्रभु श्रीवास चरणदास, प्रभु परीक्षित पुत्र दास एवं विनोद शर्मा उपस्थित रहे।
देव प्रिय त्यागी चेयरमैन पद पर और नवदीप गुप्ता वाइस चेयरमैन के पद पर इस्कॉन प्रचार समिति मोगा संस्था में अपनी सेवाएं देंगे।