राइटवे ऐयरलिंक्स ने 2 दिन में लगवाए 12 ऑस्ट्रेलिया वीजा
मोगा,1 मई (जशन): मालवा क्षेत्र अग्रणी इमीग्रेशन व आईलैटस संस्था पंजाब के अलावा पूरे भारत में काम कर रही है । राइटवे एयरलिंक्स स्टूडेंट वीजा बिजनेस में आर्याव्रत महाखंड को पुर्नस्थापित करने के मकसद से आई है और भारत की महान संस्कृति और ज्ञान को दुनिया के हर कोने में पहुंचाने के लिए काम कर रही है।इस संस्था ने हजारों छात्राओ के विदेश में पढ़ाई करने के सपनो को साकार किया है। संस्था ने आज 5 ऑस्ट्रेलिया स्टूडेंट वीजा, 2 पोस्ट स्टडी वर्क वीजा, 5 टूरिस्ट वीजा लगवाकर सभी का विदेश में जाकर बेहतर जिंदगी जीने का सपना साकार किया। जिन विद्यार्थियों का वीजा लगा है उनके नाम है निरवैर सिंह, प्रियांशु, जसकीरत, अमनदीप कौर, स्नेहा सेठी। पोस्ट स्टडी वर्क वीजा के छात्र हैं अनिरुद्ध गौर,विवेक। टूरिस्ट वीजा प्राप्त करने वाले हैं हरजिंदर कौर,बच्तिर सिंह,राजविंदर कौर,दिलबाग सिंह, सुखविंदर कौर । इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी ने कहा कि अफवाओ पर ध्यान न दे, अब आस्ट्रेलिया आईलैटस के साथ साथ पीटीई पर भी वीजा दे रहा है। उन्होंने ने बताया कि अब बच्चे कालेज की फीस व एम्बैसी फीस वीजा लगने के बाद दे सकते है। राइटवे एयरलिंक्स बैंक के जरिये बच्चों को एजुकेशन लोन की सुविधा लेकर देता है जिसे पैसे को बच्चे अपने खर्चे के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी ने उन सभी विद्यार्थियों को ऑस्ट्रेलिया और यूके का स्टूडेंट वीजा राईटवे एयरलिंक्स से अप्लाई करने की अपील की जिनका नॉन एसडीएस कैटेगरी में कनाडा से वीजा रिफ्यूज हो चुका हैं।