राइटवे एयरलिंक्स के विद्यार्थी साहिल अनेजा ने पीटीई में प्राप्त किए 71 स्कोर

मोगा 9 मार्च (जशन):  मालवा क्षेत्र की प्रसिद्व संस्था राइटवे एयरलिंक्स जो पिछले कई सालों से आईलैटस व इमीग्रेशन के क्षेत्र मंे अच्छी सेवाएं निभा रही है। आज राइटवे एयरलिंक्स के छात्र साहिल अनेजा सपुत्र जगदीश  कुमार अनेजा निवासी गांव तलवंडी भाई ने पीटीई में लिसनिंग में 71, रीडिंग में 72, स्पीकिंग मंे 71 राइटिंग में 74 ओवरआल 71 स्कोर प्राप्त करके विदेश  में पढ़ाई करने के सपने को पूरा किया हैं। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी जी ने साहिल अनेजा के परिवार को बधाई दी।उन्होंने बताया कि संस्था में बच्चों को अच्छे तथा अनुभवी अध्यापको द्वारा आइलैटस व पीटीई के टैस्ट की त्यारी करवाई जाती हैं । उन्हांेने कहा कि संस्था की ओर से पीटीई और आइलैटस का जरुरी स्ट्रडी मटीरियल छात्राआंे को दिया जाता है। उन्होने साहिल अनेजा के अच्छे भविश्य की कामना की।इस अवसर पर साहिल अनेजा ने राइटवे एयरलिंक्स के सभी स्टाफ मैंबरो व संस्था के डायरैटर का धन्यवाद किया।