कनाडा जाने के चाहवान विद्यार्थियों के लिए सुनहरी मौका

मोगा ,27(जश्न) मोगा में पहली बार कैनेडियन एजुकेशन फेयर लगाया जा रहा है। जिसमें कि 20 से ज्यादा कनाडा के प्रतिष्ठित कॉलेज और यूनिवर्सिटी भाग ले रहे हैं। ज्ञातव्य है कि प्लस टू और ग्रेजुएशन करने के बाद जो विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए कनाडा जाना चाहते हैं ,उनको अक्सर सही मार्गदर्शन ना होने की वजह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और कई प्रतिभावान विद्यार्थी सही मार्गदर्शन के अभाव में एक अच्छा करियर बनाने से चूक जाते हैं। इसी समस्या को समझते हुए लुधियाना की एक प्रतिष्ठित स्टडी एब्रॉड कंसलटेंट कंपनी वीजा एक्सपर्ट की तरफ से उक्त आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थी कनाडा कैनेडियन कॉलेज और यूनिवर्सिटी के रिप्रेजेंटेटिव से फेस टू फेस मुलाकात कर सकते हैं और अपनी सारी शंकाएं दूर कर सकते हैं। निम्नलिखित कॉलेज इस फेयर में भाग लेंगे । उन्होने बताया कि Saint Lawrence कॉलेज,Niagara कॉलेज ,St.Thomas यूनिवर्सिटी, Fleming College , University Canada वेस्ट,Canadian College ,Trebas Institute ,Selkirk College ,Acadia यूनिवर्सिटी,Parkland College ,College of the Rockies ,Ascenda College , Western University Canada ,.Loyalist College ,Trent University ,College Avalon,Q कॉलेज,ETON College ,Codecore College ,Portage College ,Toronto School of मैनेजमेंट,Notheren यूनिवर्सिटी,Tailor Pro कॉलेज के नुमांइदें हाजर रहेंगे। 
यह फेयर होटल चोखा पैलेस  में 29 अक्टूबर को सुबह 11:00 से 4:00 बजे के बीच में लगाया जा रहा है। वीजा एक्सपर्ट पंजाब सरकार से मान्यता प्राप्त एजेंसी है जिसके कनाडा के लगभग सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के साथ डायरेक्ट टाइअप हैं ।जो भी इच्छुक विद्यार्थी इस फेयर में भाग लेना चाहते हैं वह 8264889466 पर संपर्क करके अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।