अनमोल वेलफेयर क्लब के धार्मिक व सामाजिक प्रयासों को नमन है--देवप्रिय त्यागी
मोगा 15 अक्तूबर (जशन): अनमोल वेलफेयर क्लब मोगा की तरफ से करवाये जा रहे मेले मैया दे जागरण में महामाई जी के पवित्र ११ ज्योत दर्शन करने का सौभाग्य मिला। महामाई के दर्शन करने के लिए भक्तो में भक्ति का अनोखा रंग दिखा.। इसके बाद लालचंद धर्मशाला में यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें समस्त मोगा वासियों की सुख समृद्धि की कामना की गई। देवप्रिय त्यागी ने कहा धार्मिक समागम आस्था का केंद्र हैं और राजनीति से ऊपर उठकर होते है और जहां जाती धर्म सम्प्रदाय को नही देखा जाता बस महामाई का आशीर्वाद लिया जाता है और सर्व समाज की उन्नति की कामना की प्रार्थना की जाती है। अनमोल वेलफेयर क्लब पूरी जिम्मेदारी के साथ धार्मिक, सामाजिक आयोजन समय समय पर करवाता रहता है और हमारी तरफ से उनके इन प्रयासों को नमन है।देवप्रिय त्यागी ने कहा कि मोगा अब धर्म नगरी बनती जा रही है और लोगो का भक्ति की तरफ झुकाव इस शहर को नई ऊंचाई पर लेकर जाएगा। भक्ति ही मन को शुद्ध करती है, विश्वास पैदा करती है । इस समागम में भाजपा व्यापार मोर्चा जिला कन्वेनर संजीव अग्रवाल, रोहित गोयल, नवदीप गुप्ता विशेष तौर पर पहुंचे।