मलिन बस्ती में खुले स्कूल से पढ़ कर निकलने वाले छात्रो को डिग्री करवाने का सम्पूर्ण खर्च राइटवे फाउंडेशन उठाएगी:देव प्रिया त्यागी
मोगा , 12 सितम्बर (जश्न): सुख सुविधाओं से वंचित स्लम एरिया में खुले स्कूल में बच्चे पिछले 7 दिन से अनमोल शर्मा के नेतृत्व में योगा कर रहे थे। राइटवे फाउंडेशन के प्रधान देवप्रिय त्यागी ने बताया कि अनमोल शर्मा के नेतृत्व में हो रहे इस कार्य देखकर सब को बहुत अच्छा लगा। आज जिला कलेक्टर संदीप हंस, अनमोल शर्मा एवं देवप्रिय त्यागी की तरफ से बच्चों को गिफ्ट दिए गए अथवा मेधावी छात्रो को स्कॉलरशिप देना का वादा किया गया जो 70% से ऊपर मार्क्स 10वी की परीक्षा में लेकर आएंगे। देवप्रिय त्यागी ने वादा किया कि जो भी विद्यार्थी इस मलिन बस्ती से निकलकर डिग्री करना चाहेगा उसका सम्पूर्ण खर्च राइटवे फाउंडेशन उठाएगी।
राइटवे फाउंडेशन के वाईस चेयरमैन वरुण भल्ला ने कहा कि यह हर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज है को वो मलिन बस्ती में बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करे और अपने सामर्थ्य अनुसार योगदान करे। एडवोकेट खेरा जी के सानिध्य में इस स्कूल की स्थापना 2005 में हुई और आज इस स्कूल से निकलकर बच्चे ग्रेजुएट हुए हैं और अच्छी जॉब पर लगे हैं। महासचिव नवदीप गुप्ता ने बताया कि राइटवे फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक अव्यवस्था को दुरुस्त करना और शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती सुधार विषयों पर काम करना है।