ऑस्ट्रेलिया ने खोलें स्टूडेंट के लिए वीजा..... डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी,,,,ज्यादातर यूनिवर्सिटी और कॉलेज दे रहे हैं 20 से 40% तक की स्कॉलरशिप
मोगा 4 सितबर (जशन )राइटवे एयरलिंक्स के डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी ने बताया कि पिछले 6 महीने से बंद पड़ी एंबेसी ने दोबारा काम करना शुरू किया और इसी कड़ी में आज राइटवे एयरलिंक्स के द्वारा राजवंत कौर का ऑस्ट्रेलिया स्टूडेंट विजा लगवा कर दिया गया।विद्यार्थी राजवंत कौर के 59 का स्कोर पीटीई टेस्ट में था अथवा उसे फेडरेशन यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलवाया गया और बच्चे का मास्टर इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में वीज़ा लगवाया गया। डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी ने बताया कि अगर कोई विद्यार्थी नवंबर 2020 इनटेक के लिए वीजा लेना चाहता है तो जल्द ही डॉक्यूमेंट जमा करा कर 1 हफ्ते के अंदर ऑफर लेटर प्राप्त करे और अपना ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने का सपना जल्दी पूरा करें।डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी ने बताया कि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातर यूनिवर्सिटी और कॉलेज 20 से 40% तक की स्कॉलरशिप दे रहे हैं और इस सुनहरी मौके को विद्यार्थियों को गंवाना नहीं चाहिए।