इएल्ट्स ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी श्री संदीप सिंह बराड़ को मांग पत्र दिया

 मोगा 31 आगसत (जशन  ):पंजाब की प्रमुख इमीग्रेशन संस्थाएं कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी श्री संदीप सिंह बराड़ से सीएम हाउस चंडीगढ़ में मिले और इएल्ट्स ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए मांग पत्र दिया गया।इस मीटिंग में मीती संस्था के जनरल सेक्रेटरी नवदीप गुप्ता, मीडिया एडवाइजर राजेश वर्मा, एकॉस संस्था के प्रधान जसपाल सिंह अथवा चेयरमैन कमल कुमार गुमला, नाइस संस्था के प्रधान अचिंत गोयल एवं पसाका संस्था के प्रधान दीपक नैयर मौजूद थे।इन संस्थाओं के नुमाइंदों ने सरकार से मांग पत्र द्वारा आग्रह किया हैकी पंजाब में  5000 इंस्टिट्यूट एक लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी प्रदान करते हैं लेकिन पिछले 6 महीने से बंद पड़े इन व्यवसाय की वजह से इस इंडस्ट्री में निराशा  का माहौल है। देव प्रिया त्यागी ने बताया कि हम सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार 50 परसेंट विद्यार्थियों के साथ क्लास चला सकते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग मास्क का भी उस में पूर्णता ख्याल रखा जाएगा। सरकार को यह भी कहा गया है की वह योगा की मुफ्त क्लास अथवा इम्यूनिटी बूस्टर की दवाइयां फ्री में सभी बच्चों को वितरित करेंगे ताकि हम इस बीमारी से भी बच जाएं और यह व्यवसाय भी सुचारू रूप से दोबारा चालू हो सके।