निगम की दुकानों के किराए देने में असमर्थ.दुकानदारों का वफद विधायक डा. हरजोत कमल को मिला,*विधायक ने पंजाब सरकार के पास प्रस्ताव डालकर समस्या का हल करने का दिलाया आश्वासन

Tags: 

मोगा, 6 जुलाई ( जशन ) : क्फूर्य व लाक डाउन के चलते जहां हर वर्ग परेशान था। वहीं दुकानदार भी अपना कारोबार न चलने के चलते परेशानियों का सामना कर रहा था। इसी के चलते नगर निगम के अंतर्गत आने वाली दुकानों के दुकानदारों के वफद ने आज यूथ कांग्रेसी नेता साहिल अरोड़ा के नेतृत्व में हलका विधायक डा. हरजोत कमल को नगर निगम में मिला। जहां दुकानदारों ने लाक डाउन व क्फूर्य के चलते दुकानों के किराए माफ करने की मांग की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए यूथ कांग्रेसी नेता साहिल अरोड़ा ने बताया कि आज दुकानदार अमीश भंडारी, कुलदीप सिंह, प्रवीण जिंदल, राम प्रकाश, अशोक बेरी, खेमराज, दीपक जैसवाल आदि दुकानदार हलका विधायक मोगा डा. हरजोत कमल को नगर निगम में मिलकर कहा कि उनके कारोबार लाक डाउन व क्फूर्य के चलते ठप्प पड़े थे। वह अपनी निगम के अंतर्गत दुकानों के किराए कारोबार न चलने के चलते देने में असमर्थ है। दुकानदारों ने मांग की कि उनकी दुकानों के किराए माफ किए जाए। इस दौरान विधायक डा. हरजोत कमल ने कहा कि उनकी ओर से दुकानों के किराए माफ करने को लेकर प्रस्ताव डालकर पंजाब सरकार को भेजा गया है। विधायक डा. हरजोत कमल ने दुकानदारों को कहा कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।