सोनू सूद पर सवाल उठाने वाले सबसे पहले खुद सोचें कि उन्होंने समाज के लिए क्या किया है ..देवप्रिय त्यागी
मोगा 14 जून (जशन): राइस ब्रान डीलर संस्था के संरक्षक,समाजसेवी अथवा राइटवे एयरलिंक्स के डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी ने बताया किसोनू सूद पर सवाल उठाने वाले सबसे पहले खुद सोचें कि उन्होंने समाज के लिए क्या किया है।सोनू सूद किसी नाम के मोहताज नहीं है और उन्होंने यह मुकाम बड़ी मेहनत से हासिल किया है। कुछ लोग कहते हैं कि सोनू सूद अपना नाम चमकाने के लिए काम कर रहे हैं। मैं बताना चाहूंगा सोनू सूद नंदी अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं, फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं, आईफा अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं और कई अवार्ड उनके परिचय को हमारे सामने पेश करते हैं। ऐसे में जब यह प्रवासी मजदूर नंगे पैर अपने घर की तरफ दौड़ रहे थे जहां प्रदेश सरकार है उनका ख्याल नहीं रख पा रही थी तब एक मसीहा बनकर सोनू सूद उनकी मदद के लिए सामने आए उनके गृह वापसी के लिए बस इसका इंतजाम किया गया फ्लाइट का इंतजाम किया गया और यही नहीं जो कोरोना योद्धा थे, उनके लिए अपने होटल शिव शक्ति को सेवा में समर्पित किया और आज हम ऐसे व्यक्ति पर दोषारोपण करते हैं, मुझे बड़ी शर्म आती है।हमें ऐसे व्यक्तियों को, ऐसे समाजसेवियों को भारत सरकार से एवम् प्रदेश सरकार से मिलने वाले उच्च सम्मान से सम्मानित करने का आग्रह करना चाहिए। उनकी सेवाओं को देखते हुए मशहूर शेफ विकास खन्ना ने मोगा व्यंजन सोनू सूद को समर्पित किया है।इस देश में साहूकारों के पास और अन्य व्यक्तियों के पास पैसा है लेकिन कितने लोग उस पैसे का सदुपयोग कर पाते हैं और वह भी इस विषम परिस्थिति में, इस संकट की घड़ी में जहां हर देश हर गांव हर शहर कोविड-19 की मार झेल रहा है।