मां भगवती के शक्तिपीठों से पावन ज्योतियों के दर्शन करवाना अनमोल क्लब का सराहनीय कदम : देवप्रिय त्यागी

*समागम का  निमंत्रण कार्ड राइटवे एयरलिंक के डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी को किया भेंट -----

मोगा, 28 सितंबर  (जशन,सटरिंगर दूरदर्शन ):  अनमोल वेलफेयर क्लब मोगा सिटी की ओर से 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक पुरानी दाना मंडी में आयोजित किए जा रहे मेले मैय्या का समागम में 24 मां भगवती के शक्तिपीठों से पावन ज्योतियों के दर्शन करवाना अनमोल क्लब का सराहनीय कदम है तथा एक ही स्थान पर मां भगवती के शक्तिपीठों से पावन ज्योतियां लाकर मोगा निवासियों को दर्शन करवाने सौभाग्य वाली बात है। उक्त विचार राइटवे एयरलिंक के डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी ने आज मेले मैय्या के समागम का निमंत्रण कार्ड लेने के अवसर पर प्रकट किए। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने कहा कि 2 अक्टूबर को पुरानी दाना मंडी से 24 धामों से लाई गई पावन ज्योतियों की विशाल शोभायात्रा मोगा शहर में निकाली जाएगी, जो आकर्षण का केन्द्र व देखने योग्य होगी। उन्होंने कहा कि रोजाना भजन गायकों द्वारा मां भगवती की महिमा का गुणगान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले मैय्या समागम में मां चिंतपूर्णी जी का पिंडी स्वरूप दर्शनों के लिए इस बार विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा। उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर को मां भगवती का सारी रात जागरण होगा। उन्होंने कहा कि समागम की तैयारियां जोरशोर से आरंभ कर दी गई है। इस मौके पर क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन गौरव जिंदल, गगनदीप मित्तल, राजेश गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।