सीता स्वयंवर कला केंद्र मोगा के तत्वावधान में चल रही रामलीला का ,भगवान श्रीराम के राज तिलक से हुआ समापन

मोगा, 19 सितंबर (जशन): चेयरमैन नवीन सिंगला ने बताया की मोगा धर्मनगरी में सीता स्वयंवर कला केंद्र मोगा के तत्वावधान में चल रही रामलीला का बुधवार रात्रि को भगवान श्रीराम के राज तिलक के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर प्रधान देवप्रिय त्यागी ने बताया कि भगवान राम के अयोध्या नगरी पहुंचने पर राइस ब्रान डीलर एसोसिएशन 128 ने भगवान श्रीराम का राज तिलक किया।इस अवसर पर स्टेज उद्घाटन मनजीत धमू, ध्वजारोहण संजय मित्तल, दरबार उद्घाटन बलबीर सिंह सिद्धू एसएसपी ऑफिस मोगा, माल्यार्पण वरुण भल्ला लक्ष्मी ज्वेलर्स, दीपक सिंगला द्वारा किया गया।  रामलीला का आकर्षण का केंद्र रावण और प्रभु श्री राम युद्ध का रहा , जहां रावण रथ पर चढ़कर युद्ध लड़ने आया। रामलीला रंगमंच को डिजिटल युग में भी मंडी भारत माता मंदिर में आयोजित करवाने के पीछे की अथक मेहनत प्रोजेक्ट डायरेक्टर परमजीत सिंह पम्मा और वाइस प्रधान सागर अहलूवालिया की रही। डायरेक्टर सोनी सागर द्वारा रामलीला रंगमंच तैयार किया गया। प्रभु श्री राम के किरदार में गगनदीप मित्तल, रावण के किरदार में संजय , लक्ष्मण का किरदार मुकेश कुमार चांद, सीता का किरदार राहुल शर्मा,  मेघनाद के किरदार में रोहित और पवन पुत्र हनुमान जी के किरदार को तनु जैदका ने जीवंत कर दिया।