प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो भगवान श्री राम लला को भव्य मंदिर में विराजमान होने का ऐतिहासिक कार्य करने में योगदान डाला है उसको इतिहास के सुनहरी अक्षरों में लिखा जाएगा : डा.सीमांत गर्ग
*भाजपा द्वारा पुरानी दाना मंडी भारत माता मंदिर के बाहर एल.ई.डी. सक्रीन द्वारा अयोध्या का लाइव प्रसारण लोगों को दिखाया गया
मोगा, 22 जनवरी (jashan,stringer doordarshan ) : 500 वर्ष से हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम मंदिर के बाहर एक टेंट में विराजमान थे। जिस कारण हमारे करोड़ों राम भगतों के दिलों को ठेस पहुंच रही थीं तथा समय-समय पर राम भगतों ने अपने बलिदान देकर भगवान राम लला को मंदिर में विराजमान करने के प्रयास किए। पर समय-समय की सरकारों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। क्योंकि यह सरकारें वोट की राजनीति को प्राथमिकता देती थीं। 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सत्ता संभालने के बाद लोगों ने वायदा किया था कि वह जल्दी ही भगवान श्री राम लला को भव्य मंदिर में विराजमान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निरंतर अपने प्रयास जारी रखे। जिसके चलते आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए तथा जिसकी प्राण प्रतिष्ठा भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करवाकर 11 दिन से जो देश के अलग-अलग मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की जा रही थीं उस व्रत को अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करवाकर संपन्न किया। जिसके बाद संत महात्माओं ने नरेन्द्र मोदी को जल पिलाकर उनके व्रत को पूर्ण किया। उक्त जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने भारत माता मंदिर के नजदीक बड़ी एल.ई.डी. स्क्रीन द्वारा लोगों को अयोध्या का लाइव प्रसारण दिखाने के अवसर पर दी। डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करवाकर शौर्य का कार्य किया है उसको रहती दुनियां तक इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में पढ़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम लला के मंदिर में विराजमान होने के बाद अब देश के करोड़ों राम भगतों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने इलका निवासियों से अपील करते हुए कहा कि भगवान श्री राम का भव्य मंदिर जिसमें भगवान श्री राम लला अब विराजमान हो चुके हैं उनके दर्शन करके उनका आशीर्वाद लेकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। इस अवसर पर अटूट लंगर का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर मंजीत कांसल, महामंत्री मुख्तयार सिंह, विश्व हिंदू परिषद के विजय अरोड़ा, आई.टी. सैल के मुकेश शर्मा, हेमंत सूद, जतिंदर चड्ढा, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजन सूद, महामंत्री कशिश धमीजा, दिनेश गुप्ता, पंडित महेन्द्र नारायण झा के अलावा काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व शहर निवासी उपस्थित थे।