75 सालों से रिवायती पार्टियों की लोकविरोधी नीतियों के कारण लोगों में था निराशा का माहौल : अमृतपाल सिंह सुखानंद

बाघापुराना, 12 मार्च (जशन):  आम आदमी पार्टी के झाडू ने बड़ी लीड पर जीत प्राप्त की है, बड़े अंतर से विधानसभा हलका बाघापुराना से जीतकर विधायक बने अमृतपाल सिंह सुखानंद ने हलके  के हर गांव तथा शहरी वोटरों का धन्यवाद करते कहा कि यह मेरी नहीं, बल्कि हलके के एक-एक वोटर की जीत हुई है। उस वर्कर की जीत है, जिसने दिन-रात एक करके मेरे इस चुनाव में कंधे से कंधा जोड़कर साथ दिया। आम आदमी पार्टी की मेहनत तथा पंजाब के लोगों का प्यार से पंजाब में 92 सीटें हासिल करके पंजाब में इतिहास रच दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की अफसरशाही लोगों के लिए जवाबदेही होगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पंजाब में से भ्रष्टाचार, इंस्पैक्टरी राज, नशा, रेत माफिया तथा बेरोजगारी पूरी तरह से खत्म की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाघापुराना हलके में बड़े स्तर पर ग्रांटें लाकर विकास करवाया जाएगा तथा हलके के लोगों को सेहत सहूलियतें भी पहल के आधार पर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि मैं लोगों के साथ वायदा करता हूं कि उनकी एक-एक वोट का अधिकार मैं हलके के विकास तथा तरक्की करके मोडूंगा। सुखानंद ने कहा कि पिछले 75 सालों के ज्यादा समय से रिवायती पार्टियों की लोकविरोधी नीतियों के कारण लोगों में निराशा का माहौल था तथा इस कारण बाघापुराना हलके के लोगों द्वारा दिए फतवे की बदौलत ही आम आदमी पार्टी ने रिकार्ड तोड़ वोटों से जीत दर्ज की है। इसका श्रेय आम आदमी पार्टी के कनवीनर तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, प्रदेशाध्यक्ष भगवंत मान को जाता है, जिन द्वारा की सख्त मेहनत से शानदार जीत हुई है।