राइट वे ऐरलिंक्स कराने जा रहा है ऑस्ट्रेलिया और यू. के का मेगा एजुकेशन फेयर
28 नवम्बर (जश्न): ऑस्ट्रेलिया और यू के जाने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी की खबर पाई जा रही है । राइट वे ऐरलिंक्स 01 दिसंबर 2021 को नीलम नोवा होटल में ऑस्ट्रेलिया और यू. के का मेगा एजुकेशन फेयर कराने जा रहा है । पिछले 18 महीने से बंद फ्लाइट्स भी अब 01 दिसंबर से शुरू हो रही है। इस सेमिनार में स्विनबर्न यूनिवर्सिटी सिडनी, विक्टोरिया यूनिवर्सिटी सिडनी, लंदन मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी, ऐ. टि. म. सी के साथ फेडरेशन यूनिवर्सिटी, एपिक कॉलेज, आउटसोर्स इंस्टीट्यूट आ रहे हैं। यहां बच्चों के डाक्यूमेंट्स साथ के साथ चेक करके आफर लेटर दिए जाएंगे। राइटवे ऐरलिंक्स के एम्म डी देव प्रिय त्यागी ने कहा कि जो बच्चे पैसे की कमी की वजह से ऑस्ट्रेलिया नही जा सकते वो एक बार राइटवे ऐरलिंक्स जरूर आये , हम उनको लोन की सुविधा दिलवा सकते हैं। उन्हों ने कहा कि अब बच्चे 5.5 बैंड पर भी पढ़ाई करने जा सकते हैं और जिनकी अभी अभी नई शादी हुई है वो भी ऑस्ट्रेलिया के लिए हमें संपर्क करें।***
***वीडीओ देखने के लिए नीचे दिए लिंक को कलिक करें