महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा भी लगाएंगे और उस जगह के आसपास के क्षेत्र को सुंदरीकरण कर आदर्श स्थान बनाएंगे --अग्रवाल सभा
मोगा 21 नवंबर (जश्न ) महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा लगाने के प्रस्तावित कार्यक्रम पर कानूनी अड़चनें सामने आने के बाद जिला अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मंजीत कंसल एवं चेयरमैन डॉक्टर सीमांत गर्ग ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके इस प्रोजेक्ट को हर हाल अंजाम तक लेजाने का एलान किया ।इस मौके पर जिला चेयरमैन रिशु अग्रवाल,काउंसेलर भरता गुप्ता ,गौरव गर्ग जिला अध्यक्ष यूथ अग्रवाल सभा मोगा ,दिनेश बंसल ,कृष्ण तायल ,अमित गर्ग ,ऋषि गर्ग , अग्रवाल महिला सभा की जिला चेयरपर्सन लीना गोयल, नीरू अग्रवाल, व्यापार मंडल के प्रधान प्रदीप बंसल, महासचिव रामपाल गुप्ता आदि अग्रवाल सभा से संबंधित शहर के व्यापारी व् डॉक्टर मौजूद थे।अध्यक्ष मंजीत कंसल एवं चेयरमैन डॉक्टर सीमांत गर्ग ने स्पष्ट किया कि महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम पूरी तरह सामाजिक है। यह राजनैतिक प्रोग्राम नहीं है। जो भी राजनीतिक पार्टी या कोई अन्य इस में अड़चन पैदा करेगा उसका पूरा अग्रवाल समाज खुलकर विरोध करेगा।
डॉक्टर सीमांत गर्ग ने कहा अग्रवाल सभा किसी सरकारी ग्रांट का मोहताज नहीं है। अग्रवाल सभा ने सिर्फ सरकार के प्रतिनिधि के रूप में विधायक डॉक्टर हरजोत कमल से मांग की थी कि उन्हें शहर में कोई स्थान उपलब्ध करा दिया जाए ताकि अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति स्थापित कर सकें। क्योंकि अग्रसेन महाराज अग्रवाल समाज के आराध्य हैं। जहां तक सरकारी फंड का सवाल है तो यह समाज तो टैक्स भी देता है, हर पार्टी को चुनावी फंड भी देता है और समाज भलाई के काम भी करता है। यही एक समाज है जो अपने समाज से बाहर जाकर हर वर्ग के लिए अपने दरवाजे खुले रखता है।
अग्रवाल सभा के जिलाध्यक्ष मजीत कंसल एवं चेयरमैन डा सीमांत गर्ग ने कहा अग्रवाल समाज ने कभी किसी से नहीं मांगा, हमेशा दिया है लेकिन अपने आराध्य को पूजने, उनसे प्रेरित होने का अधिकार पूरे समाज को है। इसमें समाज का कोई भी वर्ग भले ही वह अग्रवाल समाज से ही कोई व्यक्ति क्यों न हो। आने वाले समय में अग्रवाल समाज एकजुट होकर उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। कोई राजनैतिक दल अगर इसका विरोध करता है तो अग्रवाल सभा एकजुट होकर उस पार्टी का विरोध करेगी।
मनजीत कंसल एवं डॉ सीमांत गर्ग ने कहा कि अग्रवाल सभा ने अब यह फैसला लिया है कि महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति जिस स्थान पर लगाई जा रही है। समाज के फंड से उस जगह मूर्ति भी लगाएंगे और उस जगह के आसपास के क्षेत्र को सुंदरीकरण कर आदर्श स्थान बनाएंगे ताकि जो लोग इस पुनीत कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें सबक मिले कि अग्रवाल समाज किसी विरोधी ताकतों के आगे झुकेगा नहीं। अभी तक नम्रता के आधार पर समाज के लिए काम करते आए हैं। जरूरत पड़ी तो लड़ कर भी अपने अधिकारों को लेना जानते हैं।