यूके ने खोलें बिना आईएल्ट्स के स्टूडेंट विजा.... डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी

मोगा 18 अक्तूबर (जशन  ):पिछले 6 महीने से बंद पड़ी एंबेसी ने दोबारा काम करना शुरू कर दिया है और इसी कड़ी में आज राइटवे एयरलिंक्स के द्वारा बेयंत कौर का यूके स्टूडेंट विजा  7 दिन में लगवाकर दिया गया। यूके पढ़ाई का सपना देखने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी यह है कि वह बिना आईलेट्स के 6 से 7 साल के गैप के साथ भी यूके का स्टूडेंट विजा ले सकते हैं अथवा वह वीजा लगने के बाद तुरंत यूके फ्लाइट लेकर जा भी सकते हैं।यूके अभी बिना आईलेट्स के भी एडमिशन दे रहा है और वीजा भी 15 दिन के अंदर आ रहे हैं। अगर कोई विद्यार्थी अपने स्पाउस के साथ इकट्ठा यूके स्टडी विजा और डिपेंडेंट विजा अप्लाई करना चाहता है तो वह तुरंत राइटवे एयरलिंक्स के दफ्तर में संपर्क करें।डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी ने बताया कि इस वक्त यूके में ज्यादातर यूनिवर्सिटी और कॉलेज 20 से 40% तक की स्कॉलरशिप दे रहे हैं और इस सुनहरी मौके को विद्यार्थियों को गंवाना नहीं चाहिए।